मंडी:करसोग उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत सोरता के टिक्कर में मंगलवार (Fire in Cowshed in Tikkar) दोपहर बाद अचानक एक गौशाला में आग लग गई. ये गौशाला दुर्गा सिंह, पुत्र रामसिंह की बताई जा रही है. अग्निकांड से गौशाला के 2 कमरों सहित एक स्टोर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं. जबकि स्टोर में रखी गई खाद के बैग, ट्री ऑइल व कृषि उपकरण भी जलकर राख हो गए हैं.
वहीं, गनीमत यह रही की आग लगने की भनक (Fire incident in Karsog) गांव की एक महिला को लग गई. ये महिला आग की लपटों को दिखते की गौशाला की ओर भागी और इसके अंदर बंधे 5 पशुओं को समय रहते बाहर निकाला. ऐसे में महिला की सूझबूझ से बेजुबान पशुओं की जान बच गई. हैरानी इस बात कि है कि गोशाला में बिजली का मीटर नहीं लगा है. इसके बाद भी दिन दिहाड़े गौशाला में कैसे आग लग गई.