मंडी: हिमाचल प्रदेश में सरकार केंद्र द्वारा नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए तय की गई सीमा से पहले ही शुरू करने के पूरे प्रयास में जुट गई है. यह बात मंडी में गुरुवार को नई शिक्षा नीति पर आयोजित संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के उपरांत प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही.
उन्होंने नई शिक्षा नीति को लागू करने के केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने एक तय समय सीमा रखी है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह प्रयास रहेगा कि तय सीमा से पहले नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रदेश के हर स्कूल में लागू किया जाए.
इसके साथ ही इसके लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के प्रयास जारी हैं. जिसमें अधिकतर स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं का संचालन, प्रदेश में प्री प्राइमरी कक्षाओं को आरंभ करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत हर घर पाठशाला के माध्यम से बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर बच्चे को बेहतर और गुणात्मक शिक्षा मिले इसके लिए प्रदेश सरकार पूरा प्रयास कर रही है.
इस मौके पर उनके साथ नगर निगम की मेयर दिपाली जसवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष व मनोनीत पार्षद रणवीर सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर वीरेंद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-VIDEO: बड़सर में एक पुलिस कर्मचारी द्वारा वाहन चालक की पिटाई का वीडियो वायरल