करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग महाविद्यालय में प्रिंसिपल समेत प्राध्यापकों के रिक्त पदों को लेकर एसएफआई उग्र हो गई (Professor post vacant in Karsog college) है. यहां वीरवार को एसएफआई करसोग महाविद्यालय के इकाई अध्यक्ष जगदीश के नेतृत्व में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपा. जिसमें एसएफआई ने प्रिंसिपल समेत प्राध्यपको के खाली पदों को तुरंत प्रभाव से भरे जाने, न्यू एजुकेशन पॉलिसी को वापस लेने, महाविद्यालय से हो रहे प्राध्यपकों के तबादलों पर रोक लगाए जाने की मांग की है.
करसोग महाविद्यालय में करीब 2200 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. ऐसे में प्राध्यपकों के कई पद रिक्त होने से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. यही नहीं एसएफआई ने रोष वक्त करते हुए एसडीएम कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी (SFI protest in Karsog college) की. करसोग महाविद्यालय के एसएफआई इकाई अध्यक्ष जगदीश का कहना है कि महाविद्यालय में लंबे समय से प्रिंसिपल सहित प्राध्यापकों के करीब 28 पद रिक्त चल रहे हैं. इसके बाद भी महाविधालय से प्राध्यापकों के तबादले किए जा रहे हैं. जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है.