हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राणा की एंट्री के बाद जोगिंदर नगर भाजपा में सियासी उलटफेर, बढ़ सकती हैं कई नेताओं की मुश्किलें - Prakash rana Joined BJP

शिमला में बुधवार को भाजपा कार्यालय दीपकमल चक्कर में जोगिंदर नगर हलके के विधायक प्रकाश राणा (Jogindernagar MLA Prakash Rana) विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. इससे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में जहां भाजपा को और ताकत मिलेगी. वहीं दूसरी ओर राणा की एंट्री से जोगिंदर नगर भाजपा में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं. प्रकाश राणा ने 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था. पढ़ें पूरी खबर...

Jogindernagar MLA Prakash Rana
जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा

By

Published : Jun 9, 2022, 12:35 PM IST

मंडी: शिमला में बुधवार को भाजपा कार्यालय दीपकमल चक्कर में जोगिंदर नगर हलके के विधायक प्रकाश राणा (Jogindernagar MLA Prakash Rana) विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. इससे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में जहां भाजपा को और ताकत मिलेगी. वहीं दूसरी ओर राणा की एंट्री से जोगिंदर नगर भाजपा में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं. प्रकाश राणा ने 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था.

उस चुनाव में राणा ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को 6635 मतों से हराकर, बड़ा सियासी उलटफेर किया था. पार्टी में शामिल होने के बाद प्रकाश राणा आने वाला विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा टिकट के तगड़े दावेदार हो गए हैं. वहीं, पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के ससुर और धूमल के समधी हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने ससुर को जोगिंदर नगर से टिकट दिलाने में कामयाब होते हैं या नहीं. वहीं जोगिंदर नगर से इस बार भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल भी टिकट के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.

प्रकाश राणा के भारतीय जनता पार्टी (Prakash rana Joined BJP) में शामिल होने पर जिला भाजपा ने उनका स्वागत किया है. भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ठाकुर का कहना है कि विधायक प्रकाश राणा के पार्टी में शामिल होने से बीजेपी को मजबूती मिलेगी. इसका सीधा असर आने वाले विधानसभा चुनावों में भी देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details