करसोग:उपमंडल करसोग मेंपशुपालकों (Cattle Keepers in Karsog) को गाय के कृत्रिम गर्भधारण करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में विकासखंड चुराग के अंतर्गत ग्राम पंचायत सांवीधार के खंडेरी में गाय के कृत्रिम गर्भधारण के यूनिट खोलने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. अभी पंचायत के तहत जस्सल में जो पशु डिस्पेंसरी खोली (Dispensary for animals in karsog) गई है, ये अधिकतर पशुपालकों के लिए दूर पड़ती है. पंचायत की भौगोलिक स्थिति भी काफी कठिन है. लोगों के घर सड़क से बहुत दूरी पर हैं.
जस्सल में जो पशु डिस्पेंसरी खोली गई (Problem Of Cattle Farmers In Karsog) है, ये स्टेशन बहुत से ग्रामीणों के लिए अंतिम छोर पर पड़ता हैं. ऐसे में लोग ने खंडेरी नामक स्थान पर भी एक यूनिट खोले जाने की मांग की है. ताकि पशुपालकों को घरद्वार पर टीके की सुविधा उपलब्ध सके और उनका कीमती समय भी बर्बाद न हो. किसानों पिछले करीब पांच सालों से खंडेरी में पशु डिस्पेंसरी खोलने की मांग कर रहे हैं. अगर सरकार मांग को पूरा करती है तो इससे 10 से अधिक गांव सांवीधार, पनेतु, डोबा, खागली, जमोधार, लमशर, पीपली, खंडेरी, चट्टकर, बरकैनो व रौडीदार आदि के 200 के करीब पशुपालकों को सुविधा मिलेगी.