सुंदरनगर: कांग्रेस पार्टी द्वारा मंगलवार को सुंदरनगर में आयोजित न्याय रैली में राष्ट्रीय महासचिव व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी का अंतिम क्षणों पर दौरा रद्द हो गया था. इसके बाद प्रियंका गांधी ने एक वीडियो जारी कर सुंदरनगर रैली में शामिल न होने पर अफसोस जाहिर किया है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि वे सुबह से दिल्ली में मौसम साफ होने का इंतजार कर रही थीं. उनका मंडी दौरे पर आने का बहुत मन था,लेकिन मौसम खराब होने के कारण पायलटों ने उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी. जिसकी वजह से उनका दौरा रद्द हो गया.