मंडीः जिला मंडी में सीएम दौरे के दौरान उनसे मिलने के लिए समय ना देने का आरोप लगाते हुए निजी ट्रांसपोर्ट यूनियन ने यह फैसला लिया है कि मंडी में शुक्रवार से सड़कों पर निजी बसें नहीं चलेंगी और ना ही अन्य जिलों की निजी बसों को मंडी से गुजरने दिया जाएगा.
यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वीरवार मांगों को लेकर निजी ट्रांस्पोर्ट यूनियन ने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बिपाशा सदन गई थी, लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किया गया. इसके चलते बस मालिकों ने नाराजगी जताई और शुक्रवार से मंडी जिला में कोई भी बस नहीं चलाने का फैसला लिया गया.
इसके साथ यह भी फैसला लिया गया कि अन्य जिलों की बसों को भी मंडी जिला से नहीं गुजरने दिया जाएगा. अब मंडी जिला में केवल सरकारी बसें ही चलेगी. हालांकि अभी तक सभी सरकारी बसें भी सड़कों पर नहीं दौड़ पा रही हैं, लेकिन ताजा हालात के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम को अधिक बसें चलानी पड़ेंगी.