हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना पॉजिटिव मरीज आते ही निजी अस्पताल के कर्मचारियों ने छोड़ा मैदान, नौकरियों को कहा अलविदा - गोहर कोरोना पॉजिटिव मामला

गोहर के एक निजी अस्पताल में कोरोना पॉजटिव मरीज के आते ही कुछ कर्मचारियों ने अपनी नौकरियों को अलविदा कह दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने अब सिविल अस्पताल गोहर से एक डॉक्टर, स्टाफ नर्स सहित एक चपड़ासी को यहां तैनात किया है. इसकी पुष्टि स्थानीय कोविड-19 नोडल ऑफिसर डॉ. ललित गौतम ने की है.

gohar hospital corona positive case
gohar hospital corona positive case

By

Published : May 10, 2020, 11:40 PM IST

मंडीः जिला मंडी के गोहर के चैलचौक स्थित निजी अस्पताल के कोविड-19 सेंटर में उपचाराधीन कोरोना पॉजिटिव महिला को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. जानकारी के अनुसार अस्पताल के कुछ कर्मचारी अपनी नौकरी को अलविदा कह गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने अब सिविल अस्पताल गोहर से एक डॉक्टर, स्टाफ नर्स सहित एक चपड़ासी को यहां तैनात कर दिया है. कोविड-19 के कोरोना पॉजिटिव मरीज से सहमे हुए हैं. अब इनके बदले सिविल अस्पताल गोहर से डॉ. रजत शर्मा, पंकज कुमारी स्टाफ नर्स और एक दैनिक भोगी चपड़ासी लाल सिंह तैनात किए गए हैं.

चौंकाने वाली बात तो यह है कि गोहर अस्पताल का दैनिक भोगी चपड़ासी पिछले 24 घंटे से लगातार रिस्क उठाकर अपनी सेवाएं दे रहा है. जबकि नियमानुसार किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की सेवाएं लगातार 8 घंटे से अधिक नहीं ली जा सकती है. बताया जा रहा है कि इस निजी संस्थान से भी इस स्थिती में कोई भी चर्तथ श्रेणी का कर्मचारी अपनी ड्यूटी देने को तैयार नहीं है. सिविल अस्पताल गोहर से निजी अस्पताल बुलाए गए स्वास्थ्य कर्मचारियों की पुष्टि स्थानीय कोविड-19 नोडल ऑफिसर डॉ. ललित गौतम ने की है.

ये भी पढ़ें-युवा डॉक्टर ने पेश की मिसाल: शादी स्थगित कर कोरोना मरीजों का कर रहे इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details