हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में सरकार ने राशन कार्ड उपभोक्ताओं को दी राहत, डिपो में तीन रुपये सस्ती मिलेगी मूंग की दाल - हिमाचल प्रदेश न्यूज

जिला मंडी के 3.7 लाख राशन कार्ड उपभोक्ताओं प्रदेश सरकार ने राहत प्रदान की है. पहले उपभोक्ताओं को मूंग दाल 65 रुपये प्रति किलो मिल रही थी. वहीं, अब मूंग दाल 62 रुपये प्रतिकिलो दी जाएगी.

Price of Moong dal reduced
मूंग की दाल रेट मंडी

By

Published : Nov 21, 2020, 11:45 AM IST

मंडी:जिला मंडी के 3.7 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं प्रदेश सरकार ने राहत प्रदान की है. अब उपभोक्ताओं को सरकारी डिपो में तीन रुपये सस्ती मूंग की दाल मिलेगी. पहले उपभोक्ताओं को मूंग दाल 65 रुपये प्रति किलो मिल रही थी. वहीं, अब मूंग दाल 62 रुपये प्रति किलो दी जाएगी.

डिपो में मिलने वाली अन्य दालों की अपेक्षा मूंग की कम खपत हुई है. उपभोक्ता भी मूंग दाल की मांग कम ही रहती है. ऐसे में रेट में कमी आई है. बाजार में भी मूंग दाल के रेट कम है. खासकर त्योहारों में मूंग दाल की मांग रहती है. अन्य दिनों में मूंग दाल की मांग कम रहती है. इसके चलते दाल के दाम में कटौती हुई है.

डिपो में सरसों तेल 97 रुपये प्रति लीटर पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि डिपो और बाजार में मिलने वाले सरसों के तेल में अधिक अंतर नहीं रह गया है. बाजारों में तेल 100 से 120 रुपये तक मिल जाता है.

वहीं, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक लक्ष्मण कनैत ने बताया कि मूंग दाल के दामों में तीन रुपये की कटौती की गई है. अब उपभोक्ताओं को इसे 62 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दिया जा रहा है. दिवाली पर उपभोक्ताओं को परिवार के प्रति सदस्य 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी और प्रति राशन कार्ड पर साढ़े 5 किलो चावल का वितरण भी किया गया है.

पढ़ें:जुब्बल के बागवान ने बनाया रिकॉड, eNam ऐप से किया 1 लाख का व्यापार

ABOUT THE AUTHOR

...view details