मंडी:प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है, दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस और बीजेपी द्वारा एक दूसरे पर की जा रही बयानबाजी से सियासी माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है. मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर संगीन आरोप लगाते हुए चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में पैसा व शराब बांटने की आशंका जताई है.
उन्होंने कहा कि भाजपा धनबल के दम पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस जनबल के दम पर. मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता प्रबुद्ध है और किसी के प्रलोभन या झांसे में नहीं आएगी. कांग्रेस भी भाजपा की इस हरकत पर पैनी नजर रखेगी. भाजपा के पास इन चुनावों में कोई मुद्दा नहीं है. लोग महंगाई से बूरी तरह से त्रस्त हैं और कोरोना के कारण जिन लोगों पर संकट आया है सरकार उनकी कोई मदद नहीं सकी है. उन्होंने कहा कि लोगों ने गूंगी-बहरी सरकार के कान के पर्दे खोलने के लिए कांग्रेस को जीताने का मन बना लिया है.