हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आश्रय शर्मा कांग्रेस के युवा नेता, रोजगार यात्रा में हिस्सा लेने पर होगा स्वागत: विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल में मंडी जिले के करसोग में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए युवा रोजगार यात्रा के संयोजक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आश्रय शर्मा ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है, इस बात की जानकारी नहीं है. व्यक्तिगत तौर पर कहना चाहूंगा कि आश्रय शर्मा कांग्रेस पार्टी के युवा नेता हैं. हम उनका पूरा मान सम्मान (Vikramaditya Singh on Aashray Sharma) करते हैं. युवा रोजगार यात्रा का जो भी कार्यक्रम तय है, उसकी पूरी सूची आश्रय शर्मा को भी दी गई थी.

MLA Vikramaditya Singh in Karsog
करसोग में विक्रमादित्य सिंह की प्रेस वार्ता

By

Published : Sep 12, 2022, 6:06 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 6:32 PM IST

करसोग: पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा के युवा रोजगार यात्रा सदस्य पद से इस्तीफा देने पर उपजे विवाद पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपनी बात रखी है. हिमाचल में मंडी जिले के करसोग में सोमवार (MLA Vikramaditya Singh in Karsog) को आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए युवा रोजगार यात्रा के संयोजक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आश्रय शर्मा ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है, इस बात की जानकारी नहीं है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हो सकता है इसके पीछे पारिवारिक कारण (Vikramaditya Singh on Aashray Sharma) रहे होंगे, जिनकी वजह से उनको ये निर्णय लेना पड़ा होगा. जिसका संज्ञान हिमाचल में कांग्रेस के इंचार्ज राजीव शुक्ला लेंगे. व्यक्तिगत तौर पर कहना चाहूंगा कि आश्रय शर्मा कांग्रेस पार्टी के युवा नेता हैं. हम उनका पूरा मान सम्मान करते हैं. युवा रोजगार यात्रा का जो भी कार्यक्रम तय है, उसकी पूरी सूची आश्रय शर्मा को भी दी गई थी.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि फोन पर सबसे बात नहीं हो पाती है. इसमें अपनी व्यवस्थाएं रहती हैं. जहां तक कार्यक्रम बना है उस सूची में आश्रय शर्मा का पहला नाम है और सार्वजनिक तौर पर भी उनको सूची भेजी गई है. निश्चित तौर पर वह कमेटी के मेंबर हैं. ऐसे में युवा रोजगार यात्रा में वह सादर आमंत्रित हैं. कांग्रेस में टिकट आवंटन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि टिकट देने का निर्णय मेरे हाथ में नहीं है. इसका निर्णय स्क्रीनिंग कमेटी लेगी, लेकिन निश्चित तौर पर युवाओं की पैरवी जरूर की जाएगी. यहां सीनियर नेताओं की भी आवश्यकता है, इसके साथ भविष्य के लिए युवाओं का भी मिश्रण जरूरी है. आगे की लड़ाई लड़ने में भी कांग्रेस पार्टी को युवाओं का साथ और समर्थन चाहिए. इसलिए जहां वरिष्ठ नेताओं का पूरा मान सम्मान है. वहीं, कई सीटों पर युवाओं को टिकट मिलना चाहिए. इसके लिए पार्टी में बात रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में सरकार बदलते ही रैलियों का खर्च भाजपा से वसूल किया जाएगा: मुकेश अग्निहोत्री

Last Updated : Sep 12, 2022, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details