करसोग:विधानसभा क्षेत्र करसोग में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि मंडी में होने जा रहे लोक सभा उपचुनाव के लिए न तो हमारे परिवार ने टिकट के लिए आवेदन किया है और न ही हमारी ऐसी कोई इच्छा है.
हां अगर पार्टी कोई ऐसा निर्णय लेती है तो उस पर निश्चित तौर पर विचार किया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह यहां पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कौन चुनाव लड़ेगा, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. जो भी चुनाव लड़ेगा वह कांग्रेस पार्टी का ही नेता होगा. इसलिए ये हम सबका दायित्व बनता है कि उसको मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें.
उन्होंने कहा कि हम कभी भी पार्टी के सामने आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए पीछे नही हटे हैं, मेरे पिता वीरभद्र सिंह ने हमेशा कांग्रेस के लिए लड़ाई लड़ी है. उन्होंने हमें भी यही सीख दी है. लोक सभा उपचुनाव पर प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि अगर हाईकमान का कोई आदेश होता है तो इस पर विचार होगा.