हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमारे परिवार से किसी ने नहीं किया टिकट के लिए आवेदन, लेकिन हाईकमान का आदेश सर्वोपरी: विक्रमादित्य

By

Published : Aug 24, 2021, 8:13 PM IST

करसोग में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि मंडी में होने जा रहे लोक सभा उपचुनाव के लिए न तो हमारे परिवार ने टिकट के लिए आवेदन किया है और न ही हमारी ऐसी कोई इच्छा है. हां अगर पार्टी कोई ऐसा निर्णय लेती है तो उस पर निश्चित तौर पर विचार किया जाएगा.

MLA Vikramaditya Singh News, विधायक विक्रमादित्य सिंह न्यूज
विधायक विक्रमादित्य सिंह

करसोग:विधानसभा क्षेत्र करसोग में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि मंडी में होने जा रहे लोक सभा उपचुनाव के लिए न तो हमारे परिवार ने टिकट के लिए आवेदन किया है और न ही हमारी ऐसी कोई इच्छा है.

हां अगर पार्टी कोई ऐसा निर्णय लेती है तो उस पर निश्चित तौर पर विचार किया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह यहां पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कौन चुनाव लड़ेगा, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. जो भी चुनाव लड़ेगा वह कांग्रेस पार्टी का ही नेता होगा. इसलिए ये हम सबका दायित्व बनता है कि उसको मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि हम कभी भी पार्टी के सामने आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए पीछे नही हटे हैं, मेरे पिता वीरभद्र सिंह ने हमेशा कांग्रेस के लिए लड़ाई लड़ी है. उन्होंने हमें भी यही सीख दी है. लोक सभा उपचुनाव पर प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि अगर हाईकमान का कोई आदेश होता है तो इस पर विचार होगा.

पंडित सुखराम के परिवार को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पिछली बार पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा मंडी संसदीय क्षेत्र से लोक सभा का चुनाव लड़े थे. जिसमें हमने अपने क्षेत्रों से उन्हें पूरा समर्थन देने का प्रयास किया था. मुझे विश्वास है कि जो भी मंडी से लोक सभा उपचुनाव में उम्मीदवार होगा, उसके लिए उनका परिवार कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पूरा प्रयास करेगा.

उन्होंने कहा कि यहां करसोग, आनी व रामपुर का जो इलाका है हम प्रयास कर रहे हैं कि हर इलाके में जाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता से मिलें और उनके साथ मिलकर वहां के मसलों को जाने ताकि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा सके.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल पंप पर अचानक लगी आग, बाल-बाल बची कई जिंदगियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details