करसोग/मंडी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Himachal Pradesh Congress Committee) सचिव व पूर्व जिला परिषद सदस्य निर्मला चौहान ने स्थानीय मुद्दों को लेकर स्थानीय विधायक पर निशाना साधा. यहां सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता (Nirmala Chauhan in Karsog) को संबोधित करते हुए उन्होंने क्षेत्र में थमी विकास की रफ्तार को लेकर विधायक पर तीखे प्रहार किए.
उन्होंने कहा कि मंडी से मुख्यमंत्री होने पर भी कमजोर नेतृत्व विकास कार्य करवाने में नाकाम रहा है. हालत ये है कि पूर्व कांग्रेस सरकार में जो कार्य शुरू हुए थे, उनको भी सिरे नहीं चढ़ाया गया. उपमंडल में कांग्रेस के समय मे करीब 120 करोड़ की लागत से सड़कों का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन इसमें कई सड़कों का कार्य अभी अधूरा है. जिसमें माहूंनाग सरतयोला सड़क एक किलोमीटर भी आगे नहीं बढ़ी हैं.
उन्होंने कहा कि इसी तरह से सरकार हर घर को नल से जल देने का दावा तो कर रही है, लेकिन सच्चाई ये है कि लोगों को सर्दियों के मौसम में भी पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. गर्मियों के मौसम में तो स्थित और भी विकराल होगी. निर्मला चौहान ने सिविल अस्पताल में विशेषज्ञों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर भी विधायक को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से बने अस्पताल भवन में लोगों को अच्छे इलाज की सुविधाएं नहीं मिल रही है.