हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'भाजपा सरकार के कार्यकाल में कफन पर भी टैक्स, गरीब आदमी का जीना मुश्किल' - Congress Scheduled Castes Department

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष नरेश चौहान ने मंडी के सुंदरनगर में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा के शासनकाल में कफन पर भी टैक्स लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में गरीब आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

Press conference of District President of Congress Scheduled Castes Department in Sundernagar Mandi
फोटो.

By

Published : Sep 30, 2021, 5:13 PM IST

मंडी: भाजपा के शासनकाल में कफन पर भी टैक्स लगा दिया गया है. जहां एक ओर महंगाई से जनता त्रस्त है वहीं, अब किसी की मौत होने पर कफन के कपड़े पर भी भारी भरकम टैक्स जनता को अदा करना पड़ेगा. यह बात कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष नरेश चौहान ने मंडी के सुंदरनगर में आयोजित प्रेसवार्ता में कही.

अपनी ताजपोशी को लेकर उन्होंने केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उन पर जो भरोसा किया गया है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. नरेश चौहान ने कहा कि शीघ्र ही जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी और संतुलित जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में गरीब आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर वर्ग का व्यक्ति इस सरकार के कार्यकाल में दुखी है और वक्त आ गया है इस सरकार को उखाड़ फेंकने का और अब जनता ने भी मूड बना लिया है.

नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग लोकसभा उपचुनावों में भी सक्रीय भूमिका निभाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेगा. इस वर्ग के सभी लोगों को संगठित किया जाएगा और इस वर्ग के लोगों के साथ भाजपा की जन विरोधी नीतियों से अवगत करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-प्रदेश में अफवाह फैलाने की कोशिश, हिमाचल में बॉर्डर नहीं है सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details