मंडी:हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) के महानिदेशक संजय कुंडू ने दावा किया है कि सुंदरनगर में जहरीली शराब मामले में और इस अवैध कारोबार में जुड़े सभी प्रमुख आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस कारोबार से जुड़े रैकेट को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि यह जांच पुलिस के लिए हिमाचल में एक नया अनुभव था. लेकिन जिस तरह से पुलिस ने टीम वर्क की तरह काम किया इस रैकेट में जुड़े सभी प्रमुख 19 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. जिनमें से 11 न्यायिक हिरासत में है और 8 पुलिस रिमांड पर है. जिनसे पूछताछ लगातार जारी है.
आने वाले दिनों में इस रैकेट में शामिल कुछ और लोगों की भी (Mandi Poisonous Liquor Case) गिरफ्तारी हो सकती है. मंगलवार शाम को सुंदरनगर में आयोजित प्रेस वार्ता में संजय कुंडू ने बताया अब तक इस रैकेट में शामिल 5 लोगों के खिलाफ आर्थिक जांच ईडी को सौंप दी गई है और दिनों में अन्य प्रमुख आरोपियों के खिलाफ जुटाए गए सूबत भी ईडी को जांच के लिए सौंप दिए जाएंगे.
उन्होंने बताया पुलिस ने मामला संज्ञान में आने (Sanjay Kundu in Sundernagar) के बाद महज 72 घंटों में ही इस रैकेट का पर्दाफाश कर दिया था. जिसके बाद अगले 10 दिनों में एसआईटी ने करीब 10 हजार किलोमीटर का सफर कर इसमें शामिल सभी प्रमुख आरोपियों को हिरासत में ले लिया.