हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस पार्टी में योग्यता के आधार पर टिकट का आवंटन, भाजपा में है वंशवाद: राठौर - मंडी लेटेस्ट न्यूज

शनिवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस पर वंशवाद के आरोप लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी खुद परिवारवाद से घिरी है और और पार्टी में अनुराग ठाकुर सहित कई नेता परिवारवाद की ही उपज हैं.

Press conference of Congress State President Kuldeep Rathore in Mandi
कुलदीप राठौर

By

Published : Oct 9, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 6:52 PM IST

मंडी: कांग्रेस पर वंशवाद के आरोप लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी खुद परिवारवाद से घिरी है. यह बात शनिवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने योग्य प्रत्याशियों को टिकट दिया है और उपचुनावों में पार्टी ने योग्यता के आधार पर ही प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.

उन्होंने भाजपा का घेराव करते हए कहा कि कांग्रेस पर आरोप लगाने वाली भाजपा खुद वंशवाद से घिरी है और पार्टी में अनुराग ठाकुर सहित कई नेता परिवारवाद की ही उपज हैं. वहीं, कुलदीप राठौर ने मंडी से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह के बीच उपजे विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी बहुत बड़ा परिवार है और परिवार के अंदर छोटे मोटी बातें चलती रहती हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि आश्रय व कौल सिंह के बीच मामली मनमुटाव है जिसे सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने सभी को अनुशासन के साथ पार्टी हाईकमान के फैसले के साथ चलने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर अनुशासनहीनता बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं की जाएगी और ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. इस मौके पर उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, प्रदेश महासचिव चेत राम ठाकुर, प्रवक्ता आकाश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस की तरह परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दे रही भाजपा: रणधीर शर्मा

Last Updated : Oct 9, 2021, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details