हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रेरणा ज्योति बनी नगर पार्षद जोगिंदर नगर की अध्यक्ष, प्यार चंद को सौंपी गई उपाध्यक्ष की कमान - मंडी लेटेस्ट न्यूज

मंगलवार को जोगिंदर नगर नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान करवाया गया. जिसमें अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए 7 निर्वाचित पार्षदों ने अपने मत का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद के लिए प्रेरणा ज्योति को 4 व ममता कपूर को 3 मत पड़े. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए प्यार चंद को 4 व अजय धरवाल को 3 मत पड़े. इसके साथ ही प्रेरणा ज्योति को अध्यक्ष व प्यार चंद को उपाध्यक्ष घोषित किया गया.

Municipal Councilor Joginder Nagar
प्रेरणा ज्योति बनी नगर पार्षद जोगिंदर नगर की अध्यक्ष, प्यार चंद को सौंपी गई उपाध्यक्ष की कमान

By

Published : Feb 22, 2022, 6:26 PM IST

मंडी:मंगलवार को जोगिंदर नगर नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान करवाया गया. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए 7 निर्वाचित पार्षदों ने अपने मत का प्रयोग किया. एसडीएम जोगिंदर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर नगर परिषद पार्षदों द्वारा मतदान करवाया गया. जिसमें निर्वाचित कुल सातों पार्षदों में ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर गुप्त मतदान करवाया. अध्यक्ष पद के लिए प्रेरणा ज्योति को 4 व ममता कपूर को 3 मत पड़े. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए प्यार चंद को 4 व अजय धरवाल को 3 मत पड़े. इसके साथ ही प्रेरणा ज्योति को अध्यक्ष व प्यार चंद को उपाध्यक्ष घोषित किया गया.

वीडियो.

बता दें कि बीते मंगलवार 15 फरवरी को जोगिंदर नगर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. उपमंडल अधिकारी नागरिक के कार्यालय में सारी प्रक्रिया हुई थी. दोनों के खिलाफ चार-चार मत पड़े थे. अध्यक्ष उपाध्यक्ष अपने पद मात्र एक साल ही संभाल पाए. वार्ड 01 से जीती ममता कपूर जो अध्यक्ष के पद पर बनी थी. वहीं, वार्ड 06 से जीते अजय धरवाल जो उपाध्यक्ष के पद पर एक साल तक आसीन थे.

ये भी पढ़ें-अवैध है पटाखा फैक्ट्री, जमीन मालिक और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details