सरकाघाट/मंडीःनगर परिषद का दर्जा मिलने के बाद 10 जनवरी को सरकाघाट में चुनाव होने जा रहे हैं. रविवार को नप के लिए चुनाव मैदान में उतरे 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इन 21 उम्मीदवारों का फैसला नगर परिषद के सात वार्डों के 3674 मतदाता करेंगे. 1849 पुरुष मतदाता और 1825 महिला मतदाता शामिल हैं.
चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. कोरोना काल में इस बार बहुत से युवा घरों पर हैं, इसलिए युवा वोटरों भी इस बार चुनाव बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. कोरोना के चलते बहुत से युवा रोजगार छोड़कर अपने घरों में आ चुके हैं, ऐसे में यह युवा बेहतर भूमिका निभाएंगे.
23 उम्मीदवारों भरा नामांकन