मंडी: रविवार को जिला के करसोग उपमंडल के बस स्टैंड में लगा जाम गर्भवती महिला की जान पर उस वक्त भारी पड़ गया, जब महिला प्रसव पीड़ा से एम्बुलेंस के अंदर करीब 20 मिनट तक दर्द से कराहती रही. एम्बुलेंस का सायरन भी बजता रहा, लेकिन ट्रैफिक की समस्या ज्यों की त्यों रही.
दरअसल उप तहसील पांगणा के पजयानु गांव की 22 वर्षीय गर्भवती राजकुमारी को दर्द होने के बाद 108 एम्बुलेंस से सिविल हॉस्पिटल करसोग लाया जा रहा था, लेकिन बस स्टैंड के पास लगे जाम से महिला एम्बुलेंस के अंदर ही 20 मिनट तक दर्द से कराहती रही. इस दौरान चालक गाड़ी का सायरन भी बजता रहा पर दोनों ओर लगे जाम के कारण एम्बुलेंस का निकला मुश्किल हो गया.