करसोग: उपमंडल करसोग की विभिन्न पंचायतों में आयोजित हो रहे प्री जनमंच कार्यक्रम में लोगों से प्राप्त हो रही शिकायतों को विभाग पोर्टल पर मांग की कैटेगिरी में अपलोड कर रहे हैं. एसडीएम ने कुछ विभागों की इस तरह की चालाकी को पकड़ा है. जिसके बाद प्रशासन ने सभी विभागों को शिकायतों और मांग के बीच में अंतर समझने की हिदायत दी.
एसडीएम सन्नी शर्मा ने वीरवार को ग्राम पंचायत भनेरा में आयोजित हुए प्री जनमंच कार्यक्रम में विभागों को हिदायत दी कि वे इस तरह की गलती न करें. लोगों की शिकायत का समाधान शिकायत के तौर पर ही किया जाए. एसडीएम ने विभागों का नाम लिए बिना चेतावनी दी कि कुछ जगह पर देखने में आया है कि विभागों ने हल होंने वाली शिकायतों को भी मांग की कैटेगिरी में डाल दिया. इसलिए भविष्य में इस तरह की गलती न दोहराई जाए.
प्रशासन ने आम जनता से भी शिकायतों और मांग के बीच अंतर समझने की अपील है. करसोग की विभिन्न पंचायतों में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रमों में पोर्टल में अपलोड की जा रही शिकायतों पर एसडीएम खुद नजर रख रहे हैं. यही वजह है कि प्रशासन ने शिकायतों को मांग की कैटेगिरी में डाले जाने वाली लापरवाही को पकड़ लिया है.