मंडी: जिला मंडी के सरकाघाट से सबंध रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत के बाद अब एक और सितारा बॉलीवुड में चमकने जा रहा है. मंडी जिला के तल्याहड़ के गांव पधियूं से संबंध रखने वाली प्रतिमा चौधरी से रूबरू करवाने जा रहे हैं.
मंडी जिला की रहने वाली प्रतिमा चौधरी ने एमबीए करने के बावजूद भी अपनी गायकी, एक्टिंग व मॉडलिंग को ही अपना कैरियर चुना है. हाल ही में प्रतिमा की दुबई में शूट हुई पंजाबी एल्बम 'हंजू' लॉन्च हुई है जो यूट्यूब पर धूम मचाकर मात्र 5 दिनों में 5 लाख से अधिक व्यूज हासिल कर चुकी है.
इससे पहले भी वह विदेश में शूट हुई एल्बम 'जान वारदा' में गायकी व अभिनय की शानदार प्रस्तुति दे चुकी हैं. प्रतिमा चंडीगढ़ में पीएचडी की तैयारी कर रही हैं. मंडी के पधियूं में प्रतिमा चौधरी का जन्म हुआ.
प्रतिमा चौधरी की मां पूर्व पंचायत प्रधान सत्या चौधरी है. वहीं, प्रतिमा के पिता राकेश चौधरी सेना से नायब सूबेदार रिटायर्ड होने उपरांत आजकल हिमाचल पुलिस में सेवाएं दे रहे है. बचपन से गायकी का शौक रखने वाली प्रतिमा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) मंडी में शिक्षा ग्रहण करने के बाद चंडीगढ़ से ग्रेजुएशन की. इसके बाद प्रतिमा ने मेरठ से एमबीए की शिक्षा ग्रहण की है.
इस दौरान वह कॉलेज में मिस फ्रेशर भी रही. प्रतिमा आजकल मॉडलिंग व गायकी क्षेत्र में कार्य के साथ चंडीगढ़ में पीएचडी की तैयारी भी कर रही हैं. प्रतिमा का कहना है कि गायकी उनका बचपन से शौक है. उन्होंने कहा कि पीएचडी की तैयारी करने के साथ ही वह मॉडलिंग क्षेत्र में भी भविष्य संवार रही हैं.
प्रतिमा ने कहा कि हिमाचली युवतियों में बहुत टेलेंट है. प्रतिमा चौधरी ने कहा कि सबसे पहले लड़कियां, महिलाएं अपना टैलेंट पहचानें और इसे सवारें और बेकार ना बैठें. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि हिमाचली बच्चे जब टीवी शो व अन्य प्रतियोगिता में जाते हैं तो उनका जमकर प्रोत्साहन बढ़ाएं.
ये भी पढ़ें:शिमला में स्वीपिंग मशीनों से होगी सफाई, नगर निगम खरीदेगा 3 करोड़ के 2 वाहन