मंडी:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी जिले में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने प्रभावितों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करके उन्हें ढांढस बंधाया और विपदा की इस घड़ी में अपनी तरफ से हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह पिछले कल दिल्ली में थीं, लेकिन जैसे ही उन्हें इस आपदा की सूचना मिली तो उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम स्थगित करके यहां आना (Rain affected area in Mandi) उचित समझा. उन्होंने कहा कि प्रभावितों को शासन और प्रशासन की (Pratibha Singh visit Mandi) तरफ से हर संभव मदद दिलाई जाएगी.
इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि बारिश के कारण प्रदेश भर में भारी नुकसान हुआ है. वहीं, कईयों ने अपनों को खोया है. कौल सिंह ठाकुर ने सरकार और प्रशासन से प्रभावितों को अधिक से अधिक राहत मुहैया करवाने की मांग उठाई है. बता दें कि पिछले कल मंडी जिले में भारी बारिश के कारण 13 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 6 से 7 लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं. लापता लोगों की तलाश जारी है.