हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पेपर लीक मामले में चुप्पी साधकर हिमाचल के DGP छुट्टी पर क्यों चले गए: प्रतिभा सिंह - Congress on paper leak case

मंडी में पेपर लीक मामले को लेकर यूथ कांग्रेस की तरफ से जारी अन्नशन स्थल पर पहुंचनी हिमाचल प्रदेश की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सवाल (Pratibha Singh on paper leak case) उठाए कि पेपर लीक मामले पर चुप्पी साधकर डीजीपी क्यों छुट्टी पर गए हैं? पढ़ें पूरी खबर...

Pratibha Singh on paper leak case
हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह

By

Published : May 19, 2022, 4:14 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष और मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह ने राज्य सरकार से पूछा है कि पेपर लीक मामले पर चुप्पी साधकर डीजीपी क्यों छुट्टी पर गए हैं? इतने बड़े प्रकरण पर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं आ रही है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ नीचले स्तर के कई कर्मचारी शामिल हैं. यह बात उन्होंने आज मंडी में पेपर लीक मामले को लेकर यूथ कांग्रेस की तरफ से जारी अन्नशन स्थल पर पहुंचने के बाद मीडिया कर्मियों से कही.

हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने (HP Congress President Pratibha Singh) कहा कि कांग्रेस पार्टी के दबाव में आकर राज्य सरकार ने पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संदर्भ में केंद्र सरकार से मिलकर उन्हें भी पूरे (Pratibha Singh on paper leak case) मामले पर अवगत करवाया जाएगा. उन्होंने कहा की इस मामले में करोड़ों का घोटाला हुआ है जिसकी जांच की जानी चाहिए और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह

वहीं, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिभा सिंह (Himachal Pradesh Assembly Elections) ने कहा कि प्रदेश के लोग मौजूदा जयराम सरकार से दुखी हो चुके हैं. लोग चुनावों का इंतजार कर रहे हैं ताकि मतदान के माध्यम ये मौजूदा सरकार को हटाकर फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाई जा सके. लोगों में मौजूदा सरकार को लेकर भारी निराशा है. उन्होंने दावा किया की हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहीं, इस मौके पर उनके साथ मौजूद पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर को सबसे अनुभवहीन सीएम बताया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के राज में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद का बोलबाला है.

ये भी पढ़ें:गोविंद ठाकुर का मनीष सिसोदिया पर पलटवार, हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था पर बोलने से पहले तथ्यों को जांचें

ABOUT THE AUTHOR

...view details