मंडी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष और मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह ने राज्य सरकार से पूछा है कि पेपर लीक मामले पर चुप्पी साधकर डीजीपी क्यों छुट्टी पर गए हैं? इतने बड़े प्रकरण पर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं आ रही है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ नीचले स्तर के कई कर्मचारी शामिल हैं. यह बात उन्होंने आज मंडी में पेपर लीक मामले को लेकर यूथ कांग्रेस की तरफ से जारी अन्नशन स्थल पर पहुंचने के बाद मीडिया कर्मियों से कही.
हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने (HP Congress President Pratibha Singh) कहा कि कांग्रेस पार्टी के दबाव में आकर राज्य सरकार ने पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संदर्भ में केंद्र सरकार से मिलकर उन्हें भी पूरे (Pratibha Singh on paper leak case) मामले पर अवगत करवाया जाएगा. उन्होंने कहा की इस मामले में करोड़ों का घोटाला हुआ है जिसकी जांच की जानी चाहिए और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.