हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बुजुर्गों को तोहफा देने की तैयारी में जयराम सरकार, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दिए संकेत

उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने संकेत दिए है कि कैबिनेट बैठक में वृद्धा पेंशन के लिए उम्र घटाने पर विचार किया जाएगा और इस फैसले पर जल्द ही मुहर लग सकती है. उर्जा मंत्री का कहना है कि वृद्धा पेंशन के लिए उम्र 70 साल से घटाकर 65 साल की जा सकती है.

sukhram choudhary on Oldage Pension
sukhram and mahendra singh

By

Published : Oct 8, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 8:28 PM IST

धर्मपुर/मंडीःप्रदेश की जयराम सरकार बुजुर्गों को एक और तोहफा देने की तैयारी में है और इस मामले को कैबिनेट की बैठक में कभी भी मुहर लग सकती है. बता दें कि धर्मपुर दौरे पर आए प्रदेश के उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा था कि वृद्धा पेंशन के लिए उम्र 70 साल से घटाकर 65 साल करने पर विचार किया जाएगा. सुखराम चौधरी का कहना था कि पूरा मंत्रिमंडल बैठकर विचार ही नहीं करेगा बल्कि इस पर फैसला भी लेगा.

उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बनी थी तो पहली कैबिनेट में वृद्धा पेंशन के लिए उम्र 80 साल से घटाकर 70 साल किए जाने पर फैसला लिया गया था और आज इससे बुजुर्गों को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बदलते समय में अभी बुजुर्गों को बुढ़ापे में देखभाल नहीं मिल पा रही है और अगर उनको पेंशन मिलेगी तो फिर वह अपना गुजारा आराम से कर सकते हैं.

उर्जा मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बुजुर्गों की बुढ़ापे में सेवा जरूर करें. परिवार में बुजुर्गों का अहम स्थान रहता है. उनके पास जीवन का अनुभव होता है तो ऐसे में बुजुर्गों के महत्व को समझना चाहिए और उन्हें देखभाल और सम्मान दिया जाना चाहिए.

सुखराम चौधरी ने जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह से भी इस बारे में आग्रह किया है कि वे इस मुद्दे को कैबिनेट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाकर उम्र को 65 साल किया जाए ताकि इसका लाभ बुजुर्गों को बुढ़ापे के समय में मिल सके. अगर ऐसा होता है तो फिर जयराम सरकार के समय में यह दूसरा मौका होगा कि जब वृद्धा पेंशन लगाने के लिए उम्र में कटौती करके बुजुर्गों को लाभ पंहुचेगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना से 3 और लोगों की हुई मौत, आंकड़ा पहुंचा 229

ये भी पढ़ें-सहकारी बैंक चुनाव में 1-1 सीट जीती कांग्रेस-BJP, जंजैहली जोन में हुआ एकतरफा मुकाबला

Last Updated : Oct 8, 2020, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details