मंडीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' के साथ 'दिवाली फॉर लोकल' के नारे की गूंज चारों तरफ है. इसके तहत प्रधानमंत्री की अपील प्रदेश मंडी जिला के कुम्हारों के कानों तक भी पहुंच रही है. जिला मंडी में कई सालों से मिट्टी के दीये बना रहे कुम्हारों ने दिवाली पर मिट्टी के खूबसूरत दिए बनाने शुरू कर दिए हैं. उन्हें इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जगी है.
पिछले कुछ सालों से देश में चाइनीज उत्पाद व अन्य कारणों के चलते स्थानीय कुम्हारों के कारोबार पर असर पड़ा था और इस कारण कुछ ने तो अपने व्यवसाय तक को बंद कर दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 'दिवाली फॉर लोकल' का प्रचार करने की अपील से इस कार्य में नई जान आ गई है.
वहीं, स्थानीय कुम्हारों के उत्पादों की बिक्री को लेकर बाजारों में भी लोगों के बीच अच्छा रूझान देखा जा रहा है. मंडी में मिट्टी के दीये बनाना वाले रतिया राम ने कहा कि बीते कुछ सालों से देश में चािनीज उत्पादों के कारण उनके व्यवसाय पर प्रभाव पड़ा था. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय उत्पादों और लघु उद्योग को बढ़ावा देने से उनके उत्पादों की मांग भी अधिक बढ़ गई है.