हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'वोकल फॉर लोकल' से कुम्हारों को उम्मीदें बढ़ीं, बोलेः लोकल दीयों से रोशन होगी दिवाली - दीये बना रहे कुम्हार

मंडी में कई सालों से मिट्टी के दीये बना रहे कुम्हारों ने दिवाली पर मिट्टी के खूबसूरत दिए बनाने शुरू कर दिए हैं. उन्हें इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जगी है. इस बार स्थानीय कुम्हारों के उत्पादों की बिक्री को लेकर बाजारों में भी लोगों के बीच अच्छा रूझान देखा जा रहा है.

diwali festival in mandi
diwali festival in mandi

By

Published : Nov 11, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 5:59 PM IST

मंडीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' के साथ 'दिवाली फॉर लोकल' के नारे की गूंज चारों तरफ है. इसके तहत प्रधानमंत्री की अपील प्रदेश मंडी जिला के कुम्हारों के कानों तक भी पहुंच रही है. जिला मंडी में कई सालों से मिट्टी के दीये बना रहे कुम्हारों ने दिवाली पर मिट्टी के खूबसूरत दिए बनाने शुरू कर दिए हैं. उन्हें इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जगी है.

पिछले कुछ सालों से देश में चाइनीज उत्पाद व अन्य कारणों के चलते स्थानीय कुम्हारों के कारोबार पर असर पड़ा था और इस कारण कुछ ने तो अपने व्यवसाय तक को बंद कर दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 'दिवाली फॉर लोकल' का प्रचार करने की अपील से इस कार्य में नई जान आ गई है.

वीडियो.

वहीं, स्थानीय कुम्हारों के उत्पादों की बिक्री को लेकर बाजारों में भी लोगों के बीच अच्छा रूझान देखा जा रहा है. मंडी में मिट्टी के दीये बनाना वाले रतिया राम ने कहा कि बीते कुछ सालों से देश में चािनीज उत्पादों के कारण उनके व्यवसाय पर प्रभाव पड़ा था. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय उत्पादों और लघु उद्योग को बढ़ावा देने से उनके उत्पादों की मांग भी अधिक बढ़ गई है.

वहीं, अन्य कारिगर तेज सिंह ने कहा कि वे पिछले कई सालों से क्षेत्र में कुम्हार का कार्य करते हैं और 4-5 सालों से कार्य में मंदी आ गई थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने से उनके कार्य में दोबारा तेजी आ गई है.

गौरतलब होगी चीन के साथ उपजे विवाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से वोकल फॉर लोकल का इस्तेमाल करने की अपील की थी. इसी पर देश की जनता ने प्रधानमंत्री की अपील के साथ चलने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें-चंबा दौरे के पहले दिन सिहुंता पहुंचे सीएम जयराम, क्षेत्र को देंगे करोड़ों की सौगातें

ये भी पढ़ें-लाहौल-स्पीति में की 3 पंचायतों ने पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई रोक, कोरोना के चलते लिया फैसला

Last Updated : Nov 11, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details