हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पर्यटन नगरी पराशर में तलाशीं गई स्कीइंग की संभावनाएं, पेशेवर स्कीयर दल ने किया स्की साइटों का निरीक्षण - मंडी के पराशर में स्कीइंग

मनाली के एक पेशेवर स्कीयर दल ने शुक्रवार को मंडी के पर्यटन नगरी पराशर (Tourist city of Parashar) का दौरा कर वहां स्कीइंग की संभावनाएं तलाशीं. इस दल ने पराशर और आसपास की पहाड़ियों पर स्की साइटों का निरीक्षण और स्कीइंग ट्रायल किया.

Skiing in Parashar
पराशर में स्कीइंग

By

Published : Feb 18, 2022, 10:31 PM IST

मंडी:मनाली के एक पेशेवर स्कीयर दल ने शुक्रवार को मंडी के पर्यटन नगरी पराशर (Tourist city of Parashar) का दौरा कर वहां स्कीइंग की संभावनाएं तलाशीं. इस दल ने पराशर और आसपास की पहाड़ियों पर स्की साइटों का निरीक्षण और स्कीइंग ट्रायल किया. द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर भी स्कीयर दल के साथ रहे. जवाहर ठाकुर ने कहा कि पराशर क्षेत्र विंटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए पूरी तरह उपयुक्त है.

यहां की पहाड़ियां और परिस्थितियां स्कीइंग के लिए अनुकूल (skiing in Parashar) हैं. हमने इसके मुआयने के लिए एक पेशेवर स्कीयर दल खासतौर से बुलाया था. विंटर स्पोर्ट्स कंसल्टेंट प्रवीण सूद भी इस दल के साथ थे. उन्होंने इसे स्कीइंग के लिए उपयुक्त पाया है. विधायक ने कहा कि अब आगे वे इसे लेकर अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली और पर्यटन विभाग के साथ बातचीत करेंगे.

उन्होंने कहा कि सब ठीक रहा, तो जल्द ही यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के आयोजन की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां स्थानीय युवाओं के प्रशिक्षण के लिए भी विशेष कैंप लगाया जाएगा. पराशर क्षेत्र में विंटर स्पोर्ट्स (winter sports in Himachal) स्पर्धाओं से पर्यटन और रोजगार के अवसरों में अभूतपूर्व विकास होगा.

बता दें कि पराशर के अलावा पिछले दिनों अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली के माउंटनेरिंग प्रशिक्षकों के एक दल ने जंजैहली से 8 किलोमीटर दूर स्थित तुंगासीगढ़ में भी पहाड़ी ढलानों पर स्की साइटों का निरीक्षण किया था. इसकी रिपोर्ट भी संस्थान को सौंपी जानी है. सब सही रहा तो जल्द ही मंडी जिला भी विंटर स्पोर्ट्स का नया डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा.

ये भी पढ़ें:लश्कर-ए-तैयबा को गोपनीय सूचनाएं लीक करने का मामला, NIA ने हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details