मंडी:विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के सभागार में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर डॉ. दिनेश ठाकुर ने कहा कि जनसंख्या विस्फोट किसी भी राष्ट्र के लिए गंभीर समस्या है.
उन्होंने कहा कि बढ़ रही जनसंख्या का हमारे सीमित संसाधनों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. जनसंख्या बढ़ोतरी के कारण हमारे प्राकृतिक संसाधनों के अधिकाधिक दोहन से पूरी मानव जाति पर प्रभाव पड़ता है. इसलिए वर्तमान समय में स्वास्थ्य विभाग जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इस दौरान ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनसंख्या नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
डॉ. दिनेश ठाकुर बताया कि जनसंख्या जागरूगता सप्ताह का पहला चरण 27 जून से 10 जुलाई तक मनाया गया और दूसरा चरण 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह पखवाड़ा कोविड-19 के तहत केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों की अनुपालना करते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से आयोजित किया जाएगा.
इस अभियान में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो क्लिप व स्थानीय केवल चैनलों के माध्यम से जन-जन तक जनसंख्या नियंत्रण बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा. डॉ. दिनेश ठाकुर बताया कि अभियान के दौरान लोगों को परिवार नियोजन के साधनों की उपलब्धता, स्थाई व अस्थाई गर्भ निरोधक सुविधाओं बारे जागरूक किया जाएगा.