सरकाघाट/ मंडीः जिला के खुडला पंचायत के तहत आने वाले मनवाणा गांव में एक गरीब परिवार बरसात के इन दिनों में ऐसे मकान में रहने को मजबूर है, जोकि कभी भी गिर सकता है. बारिश होते ही छत टपकने लगती है. जिसके कारण पूरे घर में पानी भर जाता है.
बता दें कि किरपा राम जोकि परिवार का मुखिया है, पहले दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार को पालन-पोषण करता था, लेकिन अब दमे का मरीज होने के कारण मजदूरी करने में असमर्थ है, जिसके कारण इसकी पत्नी मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रही है.
वहीं, घर इतना पुराना है कि इसकी दीवारें कभी भी गिर सकती है. बारिश होने से घर की छत इतनी ज्यादा टपक रही है कि पानी घर के अंदर भरना शुरू हो जाता है.