हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बरसात की मार झेल रहा है खुडला पंचायत का ये गरीब परिवार, सरकार से लगाई मदद की गुहार - पीएम आवास योजना

सरकाघाट खुडला पंचायत के तहत आने वाले मनवाणा गांव में एक गरीब परिवार बरसात के इन दिनों में ऐसे मकान में रहने को मजबूर है, जोकि कभी भी गिर सकता है. बारिश होते ही छत टपकने लगती है. जिसके कारण पूरे घर में पानी भर जाता है.

Poor family of khudla panchayat appealed to the government for help
फोटो.

By

Published : Sep 6, 2020, 12:58 PM IST

सरकाघाट/ मंडीः जिला के खुडला पंचायत के तहत आने वाले मनवाणा गांव में एक गरीब परिवार बरसात के इन दिनों में ऐसे मकान में रहने को मजबूर है, जोकि कभी भी गिर सकता है. बारिश होते ही छत टपकने लगती है. जिसके कारण पूरे घर में पानी भर जाता है.

बता दें कि किरपा राम जोकि परिवार का मुखिया है, पहले ‌दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार को पालन-पोषण करता था, लेकिन अब दमे का मरीज होने के कारण मजदूरी करने में असमर्थ है, जिसके कारण इसकी पत्नी मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रही है.

वहीं, घर इतना पुराना है कि इसकी दीवारें कभी भी गिर सकती है. बारिश होने से घर की छत इतनी ज्यादा टपक रही है कि पानी घर के अंदर भरना शुरू हो जाता है.

किरपा राम का कहना है कि वह मजदूरी करने में भी बीमारी के कारण असमर्थ हो गया है. ऐसे में परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. घर का गुजारा करना मुश्किल हो गया है.

उन्होंने प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी मदद की जाए. वहीं, इस बारे में पंचायत प्रधान राजकुमारी का कहना है कि पंचायत ने पीएम आवास योजना में इनका नाम डाला है.

ये भी पढ़ेंःशिमला सब्जी मंडी में जल्द शुरू होगा दुकानों का जीर्णोद्धार कार्य, 28 दुकानें होंगी शिफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details