सुंदरनगर:प्रदेश कांग्रेस (Pradesh Congress ) कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहनलाल ठाकुर (Spokesperson Sohanlal Thakur) ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) के दो दिवसीय विधानसभा क्षेत्र के दौरे को लोगों को भ्रमित करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने जितने भी शिलान्यास और उद्घाटन किए वह सब मुख्यमंत्री स्तर के नहीं थे. उन्होंने यह बात शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.
उन्होंने कहा सीएम ने जनता को गुमराह किया और कांग्रेस कार्यकाल में किए गए. विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री ने कर दिए. उन्होंने जयराम ठाकुर के उस बयान पर कड़ा एतराज जताया कि निहरी क्षेत्र में पहली बार कोई मुख्यमंत्री विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन को लेकर आया. पहले जब भी मुख्यमंत्री आए तो चुनाव की बेला में ही आए.