हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गौशाला में महिला के साथ पकड़ा गया पुलिसकर्मी, भागते समय दोनों हुए जख्मी...IGMC रेफर

खड़कन पंचायत में सोमवार रात को पुलिस कर्मचारी को एक महिला के साथ गौशाला में पकड़ा गया. पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है.

Policeman caught with woman in Karsog
गौशाला में महिला के साथ पुलिस कर्मी

By

Published : Nov 3, 2020, 8:14 PM IST

करसोग:उपमंडल करसोग में पुलिस कर्मचारी को महिला के साथ गौशाला में पकड़े जाने का मामला सामने आया है. पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है.

जानकारी के अनुसार उपमंडल की खड़कन पंचायत में सोमवार रात को पुलिस कर्मचारी को एक महिला के साथ गौशाला में पकड़ा गया. रात के समय करीब 2 बजे महिला की सास कमरे से बाहर निकली थी, उस समय उसे गौशाला में रोशनी दिखाई दी जिसके बाद वह गौशाला के समीप पहुंची तो अंदर से उसे अपनी बहू और किसी पुरुष की बातें सुनाई दी.

इस पर महिला ने कमरे में सो रहे अपने बेटे को उठाया और पूरी स्थिति को लेकर अवगत करवाया।जिस पर बेटे ने गांव के कुछ लोगों को मौके पर बुलाया. इस बात की भनक लगते ही गौशाला के अंदर पुलिस कर्मचारी और महिला लोगों के डर से अलग अलग दिशा की ओर भाग गए. इस दौरान दोनों के मोबाइल भी गौशाला में ही छूट गए.

वीडियो रिपोर्ट

ऐसे में रात के अंधेरे में गिरने के कारण दोनों को गंभीर चोटें भी आई हैं जिसको देखते हुए महिला और पुलिस कर्मचारी को उपचार के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया है. पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है. इस मामले की छानबीन करने मंगलवार को थाना प्रभारी रंजन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों के बयान भी दर्ज किए.

पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसे सस्पेंड भी कर दिया है. मौके पर खड़कन पंचायत के प्रधान सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिस कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे सस्पेंड किया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

इस घटना के बाद महिला का पति पत्नी को साथ रखने के लिए तैयार नहीं है. खड़कन पंचायत के प्रधान टीकम सिंह ठाकुर ने बताया कि महिला ने अपने पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रखा है. पुलिस मामले की निष्पक्षता के साथ जांच करे.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल के बीच रामपुर में नहीं होगी घोड़ों की प्रदर्शनी, चामुर्ति अश्व पालक परेशान

ये भी पढ़ें-सीएम के हरोली दौरे की तैयारियां पूरी, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास-उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details