मंडी: जिला मंडी में इन दिनों बाइक चोर गिरोह काफी साक्रिय हैं. हालांकि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को पुलिस थाना जोगिंद्रनगर की टीम ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों (Police arrested four accused in bike theft case) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर के छाणग, हराबाग और गरोडू से ये वाहन चोरी हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर पपरोला के रहने वाले गोविंद को गिरफ्तार किया था, जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने गरोडू से चोरी हुई बाइक की बात कबूली. उसके बाद पुलिस ने संतोष को भी गिरफ्तार कर लिया है. गोविंद ने इस बाइक को संतोष से मिलकर पठानकोट में बेचा था.