हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जंजै‌हली में क्लर्क की संदिग्ध मौत मामले में हत्या की ओर घुमी जांच की सुई, पुलिस को मिला खून से सना रुमाल

जंजै‌हली में क्लर्क की संदिग्ध मौत (Suspicious death of clerk in Janjehli) मामले में हत्या की ओर घुमी जांच की सुई घुम रही है. वीरवार को पुलिस को खून सना हुआ रुमाल मिला है. पूछताछ के दौरान कार वासर ने पुलिस को अहम सबूत के तौर पर खून से लथपथ रुमाल के मिलने की बात कही, जिसे बाद में पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर खून से सने रुमाल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है.

Suspicious death of clerk in Janjehli
जंजै‌हली में हुई क्लर्क की संदिग्ध मौत

By

Published : Dec 16, 2021, 10:37 PM IST

मंडी: जिले के सिराज क्षेत्र के जंजै‌हली में क्लर्क की संदिग्ध मौत (Suspicious death of clerk in Janjehli) के मामले में जांच हत्या की ओर इशारा कर रही है. पुलिस को गुरुवार को एक बड़ा सुराग लगा है. पुलिस को सर्विस स्टेशन से खून से सना हुआ रुमाल मिला है. जांच अधिकारी डीएसपी दिनेश कुमार की अगवाई में पुलिस की टीम वासर सर्विस स्टेशन जरोल पहुंची. जहां वारदात के सामने आने से पहले टैंपो ट्रैवलर टैक्सी को धुलवाया गया था.

पूछताछ के दौरान कार वासर ने पुलिस को अहम सबूत के तौर पर खून से लथपथ रुमाल के मिलने की बात कही, जिसे बाद में पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर खून से सने रुमाल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है. यह सुराग मिलने के बाद पुलिस की जांच हत्या की ओर इशार कर रही है और इस गुत्थी को सुलझाने में कड़ी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, बुधवार को एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने इस मामले की जांच (SP Mandi Shalini on Clerk Death) से डीएसपी करसोग गीतांजलि को हटा दिया है और डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार को जांच का जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वहीं, परिजन व ग्रामीण जांच में किसी भी तरह की ढिलाई बिल्कुल नहीं चाह रहे हैं. परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि जिस टैंपो ट्रैवलर को पदम सिंह सवारियों को ज्यूणी खड्ड ले गया था, उसे हत्या के दूसरे दिन सुबह क्यों साफ करवाया गया. पुलिस को अब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मदद करेगी कि पदम की मौत कब हुई और कैसे हुई थी. आशंका जाहिर की जा रही है कि उसे सुनियोजित तरीके से मारा गया और दोघरी घर के समीप मृत हालत में फेंक दिया गया. पदम के साथ टैंपो ट्रैवलर में सफर करने वालों की मोबाइल लोकेशन भी अहम कड़ी साबित होगी.

ये भी पढ़ें:Mandi Pathankot National Highway: खाई में कार गिरी, एक महिला की मौत

इसके साथ ही ट्रैवलर में कितने लोग साथ थे, किसके साथ बहसबाजी के बाद मतभेद हुए होंगे. इन सवालों के हल हो जाने के बाद सारी घटना से पर्दा उठ सकता है. हालांकि पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर तह तक पहुंचने के लिए दोनों को अदालत से पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस ने मृतक और आरोपियों के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए है. जिनकी फोन कॉल डिटेल्स की जांची जा रही है.

वहीं, इस बारे में पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पदम सिंह मौत मामले में पुलिस को जांच के दौरान अहम सुराग (crime news in sundernagar ) मिला है. उन्होंने बताया कि मामले में जांच तेज कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जिन दो लोगों को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है उन्हें अदालत ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है और पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सवर्णों का दबदबा, 50 फीसदी आबादी को अब जाकर मिला सामान्य वर्ग आयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details