सुंदरनगर/मंडी: जिला मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को सरकारी सीमेंट की 74 बैग बरामद करने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के इंस्पेक्टर मनोज वालिया की अगुवाई में शुक्रवार को जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर कनैड मे मौजूद थे तो एक व्यक्ति की गौशाला की तलाशी लेने पर व्यक्ति के कब्जे से 74 बैग सरकारी सीमेंट के बैग बरामद किए गए हैं.
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि जिस गौशाला में यह सरकारी सीमेंट के बैग बरामद हुए हैं, उसकी पप्पू राम पुत्र जवाहर निवासी भौर के रूप में पहचान हुई है.
वहीं, क्षेत्र में सरकारी सीमेंट की भारी मात्रा में इतनी सीमेंट के बैग बरामद होने से क्षेत्र की जनता भी सकते में है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में इन दिनों इस तरह का कोई भी सरकारी काम भी पंचायत में और आसपास में नहीं चला हुआ है.
इसके चलते यहां सरकारी सीमेंट किस प्रयोग के लिए गौशाला में रखा गया है. इस बात की गहनता से छानबीन करने में पुलिस जुट गई है और तथ्य का पता लगाने के लिए पूछताछ की प्रक्रिया जारी कर दी है. एसपी मंडी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा और सिविल सप्लाई सहित आसपास की पंचायतों का भी रिकॉर्ड खंगाला जाएगा.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर से खास बातचीत, कोरोना से बचने के लिए दिए ये सुझाव
ये भी पढ़ें-हिमाचली छोकरा पर अनुराग ठाकुर का बयान, प्रदेश के युवाओं को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार