मंडी:मंडी पुलिस की साइबर सेल (Mandi Police cyber cell) की टीम ने मंडी जिले में सक्रिय विभिन्न मोबाइल चोर गिरोह (Mobile thief gang in Mandi) से बड़ी संख्या में मोबाइल रिकवर करने में सफलता हासिल की है. साइबर सेल की टीम ने विभिन्न मोबाइल चोरों से 19 मोबाइल रिकवर किए हैं. इन मोबाइल फोन की कीमत अढाई लाख रुपए है. मंगलवार को साइबर सेल की टीम ने रिकवर किए गए 10 फोन एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री के हाथों इनके मालिकों को वापस किए.
इस दौरान साइबर सेल की टीम के प्रभारी इंद्र और कांस्टेबल हरीश व अजय वालिया शामिल रहे. जिन्होंने मंडी शहर सहित जिला के अन्य स्थानों से मोबाइल फोन चोरी की वारदातें सामने पर कार्रवाई की है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि साइबर सेल की टीम ने मंडी जिला वासियों के शातिरों द्वारा चुराए हुए 19 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले हैं. जिनमें से 10 लोगों को उनके फोन वापस कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि रिकवर किए गए मोबाइल की कीमत ढ़ाई लाख के आसपास है.