सुंदरनगरः जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में एक प्रवासी शहनाथ मांझी द्वारा 13 दिनों से भूखा होने की गुहार लगाने के बाद उसके घर से प्रशासन द्वारा औचक निरक्षण करने पर भरपूर मात्रा में राशन बरामद किया गया है.
इस मौके पर चावल, आटा, दालें, तेल व नमक मिलने से अफवाह फैलाने वाले कुछ लोगों की भी कलई खुल गई है. वहीं, इस मामले में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है.
ये है मामला
हुआ यूं कि सुंदरनगर की ग्राम पंचायत भरजवाणू में प्रवासी बस्ती के एक परिवार द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से पिछले 13 दिनों से भूखे होने का वीडियो वायरल किया गया था.
इस पर वीरवार को सुंदरनगर प्रशासन ने मौके पर पंचायत प्रतिनिधि सहित दस्तक देकर प्रवासी के घर को खंगाला तो घर के साथ मौजूद स्टोर से लगभग 15 किलोग्राम चावल, आटे की थैलियां, नमक और तेल बोरियों में छुपाया हुआ मिला.
इस पर अधिकारियों द्वारा मौके पर मौजूद प्रवासी को कड़ी हिदायत दी गई. वहीं, प्रवासी द्वारा ठेकेदार, प्रशासन और अन्य समाजिक संगठनों द्वारा उसे मुफ्त राशन मुहैया करवाने का भी पता चला.
वहीं, प्रवासी शरनाथ मांझी का कहना है कि किसी अन्य ने उसे ऐसा करने को कहा और और फिर उसने वैसा ही कहा. दूसरी ओर, डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि इस मामले को पुलिस ने दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में सामने आया कोरोना का एक और मामला, 28 हुई संख्या