हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MANDI : पुलिस भर्ती में लड़कियों ने दिखाया दम, इतनों ने किया आवेदन

हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में पुलिस भर्ती (police recruitment)में प्रदेश के युवाओं ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया. सोमवार को इस बार पहले लड़कियों ने शारिरिक दक्षता का परिचय दिया. 27 नंवबर तक लड़कियां फिजिकल टेस्ट(physical test) में भाग लेंगी.

Police recruitment process started
पुलिस भर्ती में लड़कियों ने दिखाया दम

By

Published : Nov 22, 2021, 9:54 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में पुलिस भर्ती (police recruitment)में प्रदेश के युवाओं ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. मंडी सेंट्रल जोन(Mandi Central Zone) में भर्ती सोमवार से शुरू हो गई. इस भर्ती प्रकिया में इस बार पहले लड़कियों ने शारीरिक दक्षता का परिचय दिया. यह भर्ती तृतीय रिजर्व वाहिनी पंडोह में 12 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. पहले 6 दिन यानि 22 से 27 नंवबर तक लड़कियां फिजिकल टेस्ट(physical test) में भाग लेंगी.


भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन1152 लड़कियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई. शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रथम राउंड के दौरान शारीरिक लंबाई तय मानकों के अनुरूप पूरी न होने के चलते 152 को मायूस लौटना पड़ा. वहीं ,लंबी कूद 314, 800 मीटर दौड़, ऊंची कूद आदि में 288 लड़कियां शारीरिक दक्षता परीक्षा से बाहर हो गई, इस प्रकार 398 अभ्यर्थियों ने पहले दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा पास की. बता दें कि जिले में इस बार 194 पुलिस कर्मियों के पद भरे जाने,जिनमें 136 जनरल ड्यूटी कांस्टेबल(general duty constable), 13 चालक व 45 पद लड़कियों के भरे जाने हैं. जिले से 32000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details