मंडी: हिमाचल प्रदेश में जारी पुलिस भर्ती (police recruitment) में प्रदेश के लाखों युवक और युवतियां अपना दमखम दिखा रही हैं. मंडी सेंट्रल जोन (Mandi Central Zone) की बात की जाए तो यहां पर लाहौल स्पीति में युवक और युवतियों के फिजिकल फिटनेस टेस्ट (Physical Fitness Test) हो चुके हैं. वहीं, इन दिनों कुल्लू जिला की भर्ती प्रक्रिया जारी है.
SMS के द्वारा भेजे जाएंगे पुलिस भर्ती के एडमिट कार्ड, यहां पहले लड़कियां दिखाएंगी दमखम - himachal today news
मंडी जिला में इस बार 194 पुलिसकर्मियों के पद (posts of policemen) भरे जाने हैं जिनमें 136 जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल, 13 चालक व 45 पद लड़कियों के भरे जाने हैं. मंडी जिला से 32 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. जिला में 22 नवंबर से शुरू होने वाली भर्ती प्रक्रिया (hiring process) में इस बार पहले लड़कियां अपनी शारिरिक दक्षता का परिचय देंगी.
वहीं, मंडी जिला (Mandi District) में 22 नवंबर से शुरू होने वाली भर्ती प्रक्रिया में इस बार पहले लड़कियां अपनी शारिरिक दक्षता का परिचय देंगी. यह भर्ती तृतीय रिजर्व वाहिनी पंडोह में 22 नवंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. इस दौरान लड़कियां फिजिकल टेस्ट में भाग लेंगी. इस बार एडमिट कार्ड ऑफलाइन न जारी कर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा. वहीं, जिन अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड एसएमएस (SMS) के माध्यम से उन्हें प्राप्त नहीं होंगे वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री (Superintendent of Mandi Police Shalini Agnihotri) ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार अभ्यर्थियों को दो स्लॉट में प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहली एंट्री सुबह 7:00 बजे से व दूसरी एंट्री 10:00 बजे दी जाएगी. पहले 6 दिन लड़कियों के फिजिकल टेस्ट लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि लड़कियों के 45 पदों के लिए 9000 आवेदनों के तहत हर दिन 900 से 1100 तक लड़कियों के फिजिकल फिटनेस टेस्ट होंगे. शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि 27 दिसंबर से लड़कों की भर्ती आरंभ होगी जो 12 दिसंबर तक चलेगी.
ये भी पढ़ें :दृष्टिबाधित नागेश राष्ट्रीय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल के 14 खिलाड़ी लेंगे भाग