मंडी:द्रंग पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस 2 किलो चरस के साथ पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान दीपक कुमार निवासी अमृतसर पंजाब व राकेश कुमार निवासी जालंधर पंजाब के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार द्रंग पुलिस की टीम द्रंग में सोमवार दोपहर को रूटीन ट्रैफिक चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान चेकिंग के लिए एक निजी बस को रोका गया. बस सवार में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया. शक के आधार पर जब पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास को दो किलो चरस मिला.