मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस विभाग नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन उसके बावजूद भी लोग इसका कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे. ताजा घटनाक्रम में मंडी पुलिस ने 14.154 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
14.154 किलोग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम मंडी के कलखर में पुलिस ने नाकाबंदी की थी. इस दौरान चेकिंग में एक गाड़ी से 14.154 किलोग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान पधर निवासी देवी सिंह के रूप में हुई है.