मंडीःकोरोना महामारी के बीच आज पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में देश की सेवा करते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों को मंडी पुलिस मुख्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया.
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री, डीएसपी करण गुलेरिया सहित कई पुलिसकर्मियों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस पूरे भारत में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है.
उन्होंने कहा कि आज के दिन पूरे देश में शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जा रही हैं और उनके बलिदान को याद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने बेहतर कार्य किया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.
गौरतलब है कि देश में सुरक्षा बलों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों के शौर्य और बलिदान का इतिहास भी किसी से कम नहीं है. साल 1959 में पुलिसकर्मी चीनी सैनिकों की गोलियां सीने पर खाकर शहीद हुए थे.
जनवरी 1960 में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों का वार्षिक सम्मेलन हुआ था. इस सम्मेलन में लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों और हर वर्ष ड्यूटी के दौरान जान गवाने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया था. जिसके बाद पुलिस स्मृति दिवस मामना शुरू किया गया.