मंडी:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला मंडी बुधवार को एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. जिले के सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले सलापड़ क्षेत्र में शराब पीने से मौत का मामला (mandi alcohol drink case) सामने आया है. मामले में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. कुल 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 व्यक्ति अभी भी नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं. परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब के सेवन से इनकी मौत हुई है.
घटना के बाद डीआईजी सेंट्रल रेंज मधूसूदन, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, विधायक सुंदरनगर एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल, पूर्व विधायक सुंदरनगर सोहनलाल ठाकुर, डीसी मंडी अरिंदम चौधरी, एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रमोत्रा मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचे.
मिली जानकारी के अनुसार इन्होंने मंगलवार शाम को शराब पी थी. शराब किसी ठेके से नहीं खरीदी गई थी, बल्कि शराब माफिया द्वारा इसे चंडीगढ़ से लाकर यहां अवैध रूप से बेचा गया था. शराब का सेवन करने के बाद इन सभी की तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया. पांच लोगों की अभी तक मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि दो उपचाराधीन बताए जा रहे हैं. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (sp mandi on liquor case) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
सलापड़ में अवैध शराब का धंधा: इस घटना के बाद सलापड़ क्षेत्र के लोगों में रोष है. लोगों ने स्थानीय प्रशासन पर शराब के अवैध धंधे (Illegal alcohol sale in Salapad) में शामिल लोगों को संरक्षण देने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं. स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन से शराब माफियाओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP