मंडी: मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी में पुलिस की मनमानी से ट्रक चालक परेशान (police harassing Truck drivers in mandi) हैं. दरअसल ट्रक चालकों द्वारा मंडी शहर के बाईपास पर ट्रक अनलोड़ करने का प्रावधान जिला प्रशासन द्वारा किया गया है, लेकिन फिर भी चालकों का आरोप है कि पुलिस आती है और इस दायरे में खड़े ट्रकों के नो पार्किंग के चालान काटकर चली जाती है, जिससे वे बेहद परेशान है. ट्रक चालकों का कहना है कि बाईपास पर लोड़ ट्रकों को खड़ा करने और उन्हें अनलोड़ करने का प्रावधान रखा है. ट्रक चालकों का आरोप है कि चिन्हित स्थान पर भी पुलिस धौंस दिखाकर जबरन चालान काट रही है.
पुलिस से प्रताड़ित ट्रक चालकों ने मीडिया के माध्यम से इस मामले को उठाने का प्रयास किया है. ट्रक चालक तेज सिंह और अनिल कुमार ने बताया कि बाईपास के पास उन्हें प्रशासन ने ही ट्रक खड़े करने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया है. इसके साथ ही ऑटो और टैक्सी वालों को भी पास में ही स्थान दिया गया (truck drivers challan cut in mandi) है. पुलिस जब भी आती है तो सिर्फ ट्रक चालकों के चालान काटकर चली जाती है, लेकिन ऑटो और टैक्सी वालों को कभी कुछ नहीं कहती. चालकों का कहना है कि जब प्रशासन ने स्थान चिन्हित किया हैं तो फिर पुलिस धौंस दिखाकर चालान क्यों काट रही है.