हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

15 अगस्त की रिहर्सल में व्यस्त पुलिस के जवान, राज्य स्तरीय कार्यक्रम का होगा LIVE - himachal news

पुलिस बल की टुकड़ियां पुलिस लाइन में परेड की रिहर्सल कर रहे हैं. 15 अगस्त को मंडी के सेरी मंच पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम सिंह उपस्थित रहेंगे.

independence day in Mandi
स्वतंत्रता दिवस परेड की रिहर्सल

By

Published : Aug 11, 2020, 2:39 PM IST

मंडी: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पैदा हुए विपरीत हालात के बावजूद भी पुलिस के जवान स्वतंत्रता दिवस समारोह में होने वाली परेड की रिहर्सल में जुट गए हैं. जिला मंडी में कोरोना संक्रमण के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस की परेड में स्कूली बच्चे भाग नहीं ले रहे हैं.

पुलिस बल की टुकड़ियां पुलिस लाइन में परेड की रिहर्सल कर रही हैं. 15 अगस्त को मंडी के सेरी मंच पर आयोजित होने वाले जिले स्तरीय समारोह में उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम सिंह उपस्थित रहेंगे. प्रशासन ने कार्यक्रम में कोरोना से बचाव को लेकर सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस लाइन में महिला एवं पुरुष पुलिस बल की टुकड़ियां स्वतंत्रता दिवस परेड की रिहर्सल में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के खतरे के बावजूद भी पुलिस के जवान इसमें कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में रिहर्सल की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन समारोह के दिन सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखेगा.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के खतरे के चलते इस बार स्कूली बच्चे परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग नहीं लेंगे. वहीं, प्रशासन ने मंडी के सरी मंच पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी की है ताकि लोग अपने घरों पर रहकर ही कार्यक्रम का आनंद ले सकें.

ये भी पढ़ें:घायल डिप्टी रेंजर सुनील कुमार से मिले राकेश पठानिया, बोले: आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details