सुंदरनगरः जिला मंडी के सुंदरनगर के साई और भौर गांव से टमाटर के क्रेट एकत्रित कर राजस्थान का व्यापारी किसानों को चूना लगा अपनी जीप भगा के ले गया, लेकिन किसानों की होशियारी के चलते आरोपी जीप सहित बिलासपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
जहां से आरोपी को हिरासत में लेकर सुंदरनगर लाया जा रहा है. टमाटर के व्यापारी ने करीब एक दर्जन किसानों से 105 क्रेट इकट्ठे किए थे. इनकी कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है.
जानकारी के अनुसार राजस्थान का एक व्यापारी ने वीरवार को सुंदरनगर उपमंडल के तहत नाचन विधानसभा क्षेत्र के साई और भौर में जाकर किसानों से 105 टमाटर के क्रेट एकत्रित किए. दोपहर बाद जब टमाटर जीप में लोड हो गए तो किसानों ने अपनी राशि मांगी. इस पर व्यापारी ने थोड़ी देर में भुगतान करने की बात कही.
इसी दौरान वह मौका पाकर जीप स्टार्ट कर वहां से टमाटर के क्रेटों सहित भाग गया. जब किसानों को उसके भागने बारे पता चला तो उन्होंने कनैड के समाजसेवी बिशन दास व शंकर दास को अपनी साथ हुई आपबीति बताई. दोनों समाजसेवियों ने विधायक विनोद कुमार को इस बारे सूचना दी.