मंडी: जिला में खाकी पहनने का खुमार युवाओं पर खूब चढ़ा हुआ है. खाकी के लिए मैदान में युवा कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मंडी के पड्डल मैदान में गुरुवार को भर्ती प्रक्रिया के लिए दो हजार युवाओं को बुलाया गया. सुबह पांच बजे से ही युवा मैदान पर पहुंचना शुरू हो गए. रोजाना रोल नंबर के अनुसार युवा भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट को पड्डल पहुंच रहे हैं.
गत बुधवार को 1274 युवाओं का पंजीकरण हुआ. जिसमें केवल 871 ही ग्राउंट टेस्ट पास कर पाए. पुलिस के मुताबिक लॉन्ग जंप व रेस में युवा हांफ रहे हैं. पुलिस के समक्ष आया है कि कुछ उम्मीदवारों ने अपनी गलत ई मेल आईडी व मोबाइल नंबर दर्ज करवाया है. कई मामलों में दो दो ई मेल आईडी भी ऑनलाइन आवेदन किया है, जिनका आवेदन रद्द किया गया है. कोई भी उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में एक ही फॉर्म जमा कर सकता है और एक ही बार भाग ले सकता है. ऑनलाइन प्रक्रिया में ऐसे मामलों को भी रद्द किया गया है.