हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस कॉन्स्‍टेबल बनने को युवाओं में क्रेज, इस कारण टूट रहा खाकी पहनने का सपना

गत बुधवार को 1274 युवाओं का पंजीकरण हुआ. जिसमें केवल 871 ही ग्राउंट टेस्‍ट पास कर पाए. पुलिस के मुताबिक लान्ग जंप व रेस में युवा हांफ रहे हैं.

police constable recruitment in mandi

By

Published : Jun 27, 2019, 3:19 PM IST

Updated : Jun 27, 2019, 4:15 PM IST

मंडी: जिला में खाकी पहनने का खुमार युवाओं पर खूब चढ़ा हुआ है. खाकी के लिए मैदान में युवा कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मंडी के पड्डल मैदान में गुरुवार को भर्ती प्रक्रिया के लिए दो हजार युवाओं को बुलाया गया. सुबह पांच बजे से ही युवा मैदान पर पहुंचना शुरू हो गए. रोजाना रोल नंबर के अनुसार युवा भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्‍ट को पड्डल पहुंच रहे हैं.


गत बुधवार को 1274 युवाओं का पंजीकरण हुआ. जिसमें केवल 871 ही ग्राउंट टेस्‍ट पास कर पाए. पुलिस के मुताबिक लॉन्ग जंप व रेस में युवा हांफ रहे हैं. पुलिस के समक्ष आया है कि कुछ उम्‍मीदवारों ने अपनी गलत ई मेल आईडी व मोबाइल नंबर दर्ज करवाया है. कई मामलों में दो दो ई मेल आईडी भी ऑनलाइन आवेदन किया है, जिनका आवेदन रद्द किया गया है. कोई भी उम्‍मीदवार भर्ती प्रक्रिया में एक ही फॉर्म जमा कर सकता है और एक ही बार भाग ले सकता है. ऑनलाइन प्रक्रिया में ऐसे मामलों को भी रद्द किया गया है.

वीडियो

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पड्डल मैदान में नियमों के मुताबिक ग्राउंड टेस्‍ट चल रहा है. पुरूष कॉन्स्‍टेबल के लिए ग्राउंड टेस्‍ट लिए जा रहे हैं. बताया कि लॉन्ग जंप व रेस युवाओं के लिए बाधा बन रहा है.
बता दें कि मंडी जिला में 174 पुरूष व महिला कॉन्स्‍टेबल के पदों के‍ लिए भर्ती हो रही है. जिसके लिए इन दिनों पड्डल में ग्राउंड टेस्‍ट में युवा खूब पसीना बहा रहे हैं. ग्राउंड टेस्‍ट पास करने वाले युवा खाकी पहनने का सपना लेकर लिखित परीक्षा के लिए तैयारी में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ेंः बसों में ओवरलोडिंग पर बोले शिमलावासी- 'हादसों के बाद जागती है सरकार, सख्त हो कानून'

Last Updated : Jun 27, 2019, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details