हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर में पुलिस ने कार की बैटरियों के साथ चोरों को किया गिरफ्तार, मामला दर्ज - पुलिस की एएसआई टीम सुंदरनगर

सुंदरनगर में पुलिस की एएसआई टीम ने गश्त के दौरान चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 पर गाड़ियों की रूटीन चैकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक गाड़ी भौर की ओर से सुंदरनगर की तरफ आ रही थी जिसकी चेकिंग की गई. पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान गाड़ी से 4 गाड़ी की बैटरियां बरामद हुई.

two thieves with batteries in Mandi
चोर गिरफ्तार सुंदरनगर

By

Published : Dec 19, 2019, 9:20 AM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में पुलिस ने चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने युवकों को चार गाड़ियों की बैटरियों के साथ पकड़ा है.

जानकारी के अनुसार एएसआई पुलिस टीम ने गश्त के दौरान चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 पर गाड़ियों की रूटीन चैकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक गाड़ी भौर की ओर से सुंदरनगर की तरफ आ रही थी जिसकी चेकिंग की गई. पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान गाड़ी से 4 गाड़ी की बैटरियां बरामद हुई.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि इन बैटरियों का कार सवार पुलिस टीम को कोई भी बिल पेश नहीं कर पाए. इन बैटरियों की कीमत लगभग 40 हजार बताई जा रही है. दोनों युवकों की पहचान कमलेश कुमार (27) व विशाल कुमार (23) कुम्मी तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है.

डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस टीम ने 4 गाड़ी की बैटरियां सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details