मंडी:स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी की टीम ने मंडी-कटौला मार्ग पर एक स्कूटी सवार व्यक्ति को 930 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा-20 के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद मंडी-कटौला मार्ग पर सांबल के पास एसएनसीसी की टीम के साथ नाकाबंदी पर थे. इस बीच कटौला से मंडी की तरफ आ रहे एक स्कूटी सवार को चेकिंग के लिए रोका गया. तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की से 930 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी की पहचान चमन लाल (34) निवासी मंडी के रूप में हुई है.