हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में स्कूटी सवार से 930 ग्राम चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार - charas cases in mandi

मंडी-कटौला मार्ग पर एसएनसीसी की टीम ने एक स्कूटी सवार व्यक्ति को 930 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Police arrests a person with charas in Mandi
मंडी में चरस बरामद

By

Published : Feb 8, 2020, 11:35 PM IST

मंडी:स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी की टीम ने मंडी-कटौला मार्ग पर एक स्कूटी सवार व्यक्ति को 930 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा-20 के तहत मामला दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद मंडी-कटौला मार्ग पर सांबल के पास एसएनसीसी की टीम के साथ नाकाबंदी पर थे. इस बीच कटौला से मंडी की तरफ आ रहे एक स्कूटी सवार को चेकिंग के लिए रोका गया. तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की से 930 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी की पहचान चमन लाल (34) निवासी मंडी के रूप में हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

इस संबंध में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा-20 के तहत मामला दर्ज करने के लिए पुलिस थाना सदर को भेजा गया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: फिर टला SMC शिक्षकों का सेवा विस्तार, सरकार ने विभाग से मांगा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details