सुंदरनगर/मंडी: मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के निहरी गांव में एक 31 वर्षीय महिला के साथ 28 वर्षीय युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर युवक को बद्दी से गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर उपमंडल के निहरी गांव की महिला जंगल में पशु चराने के लिए गई थी. इसी दौरान पीड़िता के साथ उसी के ही गांव के एक युवक ने दुष्कर्म किया. युवक ने महिला को उसके व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील मैसेज भेजने और जान से मारने की धमकियां भी दीं.
इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर बीएसएल पुलिस ने युवक के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज किया और महिला का मेडिकल करवाया गया. बहरहाल, फरार आरोपी को पुलिस ने बद्दी के नजदीक मानपुरा से पकड़ लिया गया है.
मामले की पुष्टि करते हुए बीएसएल कॉलोनी थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-376, 506 और 354-डी के तहत मामला दर्ज कर दिया है. उन्होंने कहा कि पीड़िता का मेडिकल करवाकर कोर्ट के सामने बयान दर्ज करवा दिया गया है.
ये भी पढ़ें :HRD मंत्री से मिले अनुराग, NIT हमीरपुर पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की रखी मांग