सुंदरनगर: नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. ताजा मामला सलापड़ का है,जहां पुलिस चौकी टीम ने 4 युवकों को 20.95 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 21 और 29 में मामला दर्ज किया और पूछताछ कर रही है कि नशा किसे देने जा रहे थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सलापड़ पुलिस चौकी (Salapad Police Outpost) टीम नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली (National Highway-21 Chandigarh-Manali) पर मौजूद थी. इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग (checking) की जा रही थी. उसी दौरान कार नंबर एचपी-65ए-0661 बिलासपुर की तरफ से मंडी की और आ रही थी. वहीं, पुलिस टीम ने कार को चेकिंग के लिए रोककर तलाशी ली तो बल्ह क्षेत्र के चार युवकों से 20.95 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.