हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शराब के नशे में धुत महिला ने मचाया हुड़दंग, मामला दर्ज कर नारी निकेतन भेजने की तैयारी में पुलिस - मंडी पुलिस

मंडी शहर के महामृत्युंजय मंदिर के पास एक महिला शराब के नशे में कहीं से आई और शोर मचाने लगी. महिला का शोर सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. ऐसे में महिला ने पास में रखी ईंटों को उठाकर लोगों पर बरसाना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया.

Police arrested drunk woman for created violence in mandi
फोटो

By

Published : Sep 30, 2020, 12:48 PM IST

मंडीः शहर में एक महिला ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर हुड़दंग मचाया. शराब के नशे में महिला ने लोगों पर ईंटे भी बरसा डाली. गनीमत यह रही कि किसी को कोई चोट नहीं लगी.

बता दें कि मामला सोमवार शाम का है. शहर के महामृत्युंजय मंदिर के पास एक महिला शराब के नशे में कहीं से आई और शोर मचाने लगी. महिला का शोर सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. ऐसे में महिला ने पास में रखी ईंटों को उठाकर लोगों पर बरसाना शुरू कर दिया.

लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची. पुलिस महिला को सिटी चौकी ले गई. महिला के खिलाफ हुड़दंग मचाने को लेकर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

वहीं, महिला को बुधवार को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे दो दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि इसी महिला ने रविवार रात को भी बस स्टैंड के पास इसी तरह का हंगामा किया था.

उस रात को पुलिस ने महिला को जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि महिला कोटली क्षेत्र की रहने वाली है, जोकि मंडी शहर में किराए का कमरा लेकर रह रही है.

वहीं, एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि महिला को नारी निकेतन भेजने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले रविवार को भी यही महिला शराब पीकर हुड़दंग मचा चुकी है, उस दिन पुलिस ने जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ेंःआईजीएमसी शिमला में कोरोना से 2 लोगों की मौत, घनाहटी व नाहन के व्यक्ति ने तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details